SSC GD Constable 2026: 31 दिसंबर 2025 आख़िरी तारीख, Date Extend नहीं होगी

SSC GD Constable 2026: 31 दिसंबर 2025 आख़िरी तारीख, Date Extend नहीं होगी


कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने Constable (GD) in CAPFs, SSF एवं Rifleman (GD) in Assam Rifles Examination 2026 को लेकर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है।

SSC द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे SSC GD 2026 का ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर 2025 से पहले ही पूरा कर लें।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि के बाद आवेदन की तारीख में कोई भी विस्तार (Date Extension) नहीं किया जाएगा।

⚠️ जरूरी चेतावनी:
अंतिम दिनों में वेबसाइट पर अधिक लोड के कारण Login, Form Submit या Payment में समस्या आ सकती है। इसलिए उम्मीदवार अंतिम तारीख का इंतजार न करें।

  SSC GD 2026 Important Points

  • Last Date to Apply: 31 दिसंबर 2025
  • Date Extension: नहीं होगी
  • भारी ट्रैफिक के कारण वेबसाइट स्लो हो सकती है
  • केवल ऑनलाइन आवेदन मान्य होगा

  Apply Online Link

SSC GD Constable 2026: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल के लिए तैयारियां कर दें तेज,  आवेदन नवंबर माह से होंगे स्टार्ट - ssc gd constable 2026 speed up  preparations for SSC GD Constable vacancy