Railway Group D Vacancy 2026 : रेलवे में लेवल-1 के 22,000+ पदों पर भर्ती



ऑनलाइन आवेदन शुरू – लास्ट डेट 20 फरवरी 2026 (रात 23:59 तक)

महत्वपूर्ण अपडेट: रेल मंत्रालय ने सेंट्रलाइज्ड एम्प्लॉयमेंट नोटिस (CEN) No. 09/2025 जारी किया है। सभी RRB में लेवल-1 (ट्रैक मेंटेनर, हेल्पर, असिस्टेंट पॉइंट्समैन आदि) के लगभग 22,000 पदों पर भर्ती होगी।

आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से ही स्वीकार किए जाएंगे। कोई ऑफलाइन आवेदन नहीं। आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य है।

अभी ऑनलाइन अप्लाई करें → www.rrbapply.gov.in

मुख्य डिटेल्स

पोस्ट इनिशियल पे एजुकेशनल क्वालिफिकेशन आयु सीमा (01.01.2026) कुल वैकेंसी (अप्रॉक्स)
लेवल-1 के विभिन्न पद ₹18,000/- डिटेल्ड CEN के अनुसार 18 से 33 साल 22,000+ (सभी RRB मिलाकर)

महत्वपूर्ण तारीखें

  • आवेदन शुरू: 21 दिसंबर 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि: 20 फरवरी 2026 (रात 23:59 तक)
जरूरी नोट:
  • आधार वेरिफिकेशन करवाकर ही अप्लाई करें, वरना देरी हो सकती है।
  • फुल नेम, डेट ऑफ बर्थ, फोटो, बायोमेट्रिक्स 100% मैच करने चाहिए।
  • यह नोटिस केवल सूचना के लिए है। पूरी डिटेल्स और क्वालिफिकेशन CEN 09/2025 में देखें, जो जल्द सभी RRB वेबसाइट पर पब्लिश होगी।

सभी RRB की ऑफिशियल वेबसाइट

RRB नाम वेबसाइट RRB नाम वेबसाइट
Ahmedabad www.rrbahmedabad.gov.in Gorakhpur www.rrbgkp.gov.in
Ajmer www.rrbajmer.gov.in Guwahati www.rrbguwahati.gov.in
Bangalore www.rrbbnc.gov.in Kolkata www.rrbkolkata.gov.in
Bhopal www.rrbbhopal.gov.in
Mumbai www.rrbmumbai.gov.in

सलाह: जल्दी से अप्लाई करें और अपनी RRB वेबसाइट पर पूरा नोटिफिकेशन चेक करते रहें। फर्जी ब्रोकर और रैकेट से सावधान रहें!

Notification Pdf - Check