Para Legal Volunteer Vacancy 2026: हरियाणा की सभी अदालतों में आवेदन आमंत्रित


Para Legal Volunteer Vacancy 2025–26: हरियाणा की सभी अदालतों में आवेदन आमंत्रित




📍 स्थान: हरियाणा (सभी जिले) | 🏛️ जिला/उप-मंडल कानूनी सेवाएं समिति
हरियाणा में पैरा लीगल वॉलंटियर (PLV) योजना के अंतर्गत सभी जिला एवं उप-मंडल न्यायालयों के लिए पैनल के पुनर्गठन / चयन हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह चयन जमीनी स्तर पर कानूनी सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

उप-मंडल कानूनी सेवाएं समिति के अनुसार, अधिकार मित्र (Para Legal Volunteer) योजना के तहत ऐसे स्वयंसेवकों का चयन किया जाएगा, जो समाज के कमजोर, जरूरतमंद एवं वंचित वर्गों को कानूनी जानकारी व सहायता प्रदान कर सकें।

यह चयन प्रक्रिया हरियाणा के सभी जिलों व उप-मंडलों की अदालतों में लागू होगी। इच्छुक अभ्यर्थी अपने-अपने जिला कानूनी सेवाएं प्राधिकरण (DLSA) या उप-मंडल कानूनी सेवाएं समिति कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

  आवेदन की अंतिम तिथि

आवेदन की अंतिम तिथि: 28 जनवरी 2026

 पात्रता (Eligibility)

  • अभ्यर्थी कम से कम 10वीं पास होना चाहिए
  • अभ्यर्थी साक्षर एवं समझ-बूझ रखने वाला हो
  • समाज सेवा की भावना होनी चाहिए
  • PLV के रूप में मिलने वाली आय पर निर्भर नहीं होना चाहिए
  • गरीब, कमजोर एवं जरूरतमंद वर्ग की सहायता करने की मानसिकता हो

 चयन प्रक्रिया

पैरा लीगल वॉलंटियर का चयन जिला / उप-मंडल कानूनी सेवाएं समिति की चयन समिति द्वारा किया जाएगा। चयन पूर्णतः योग्यता, सामाजिक समझ और सेवा भावना के आधार पर होगा।

पैरा लीगल वॉलंटियर का कार्य

  • लोगों को उनके कानूनी अधिकारों की जानकारी देना
  • जरूरतमंदों को मुफ्त कानूनी सहायता से जोड़ना
  • लोक अदालत, मध्यस्थता व सुलह के बारे में जागरूकता फैलाना
  • समाज के कमजोर वर्गों को न्याय प्रणाली से जोड़ना

 Important Links

Link Name Link
Apply Now Offline 
Official Notification Check 
 Source: जिला / उप-मंडल कानूनी सेवाएं समिति
 हरियाणा कोर्ट व कानूनी सहायता से जुड़ी ताज़ा अपडेट के लिए जुड़े रहें