Ambala Water Pump Oprator Vacancy 2026 : बिना परीक्षा भर्ती


जलकर्मी भर्ती 2025–26: नारायणगढ़ ब्लॉक, जिला अंबाला में आवेदन आमंत्रित



📍 ग्राम पंचायत चांदसोली, लखमारा | 🏛️ Block: Narayan Garh | District: Ambala (Haryana)
खंड नारायणगढ़ की ग्राम पंचायत चांदसोली, लखमारा में जलकर्मी के अस्थायी पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

जारी सूचना के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी 18 दिसंबर 2025 से 02 जनवरी 2026 तक सभी कार्य दिवसों में सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक साधारण कागज पर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियां

कार्य तिथि / समय
आवेदन शुरू 18.12.2025
आवेदन की अंतिम तिथि 02.01.2026
आवेदन समय सुबह 10:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक

पात्रता (Eligibility)

  • उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से मैट्रिक पास होना चाहिए
  • जलकर्मी का कार्य करने में सक्षम हो
  • सरकार द्वारा सौंपे गए अन्य कार्य करने में भी सक्षम हो
  • प्रतिदिन 8 घंटे कार्य करना होगा
  • उम्मीदवार के पास परिवार पहचान पत्र (PPP) होना चाहिए

 मानदेय / वेतन

जलकर्मी को सरकार द्वारा निर्धारित ₹13,052/- प्रति माह मानदेय दिया जाएगा, जिसमें से EPF एवं ESI की कटौती की जाएगी।

Important Links

Link Name Link
Apply Now Offline 
Official Notification Check 
✍️ Source: Office of BDPO, Narayan Garh (Ambala)
📢 जिला अंबाला व हरियाणा की स्थानीय भर्तियों की अपडेट के लिए जुड़े रहें